कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रहा है. शीर्ष कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने और इसके लिए नियम बनाने को कहा है. अब हाईकोर्ट भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रहे हैं.
शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिससे पीठासीन जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा भी हैरान रह गए. दरअसल, लालाराम बनाम राजस्थान सरकार मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान वकील बनियान पहनकर कोर्ट में पेश हुए. इस पर जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा नाराज हो गए और मामले की सुनवाई रोक दी.
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि जमानत याचिका की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील बनियान पहने नजर आए हैं. यह पहले भी साफ किया जा चुका है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान वकीलों को पूरी पोशाक में होना जरूरी है. वकीलों को मुवक्किल की पैरवी करते समय कोर्ट की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. एडवोकेट एक्ट में भी प्रावधान किया गया है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील यूनिफॉर्म में नजर आएं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुवक्किल के वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान यूनिफॉर्म नहीं पहनी, जिसके चलते मामले की सुनवाई रोकी जाती है. अब राजस्थान हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 मई को करेगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान को जकड़ रखा है. इसको फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज, क्लब, बाजार और सार्वजनिक स्थल वीरान हो गए हैं. अदालतें भी कोरोना के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रही है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें