scorecardresearch
 

जयपुर एयरपोर्ट पर रोके गए जिग्नेश मेवाणी, नागौर जाने की नहीं मिली मंजूरी

जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे भारतीय संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर पर बोलने के लिए नागौर जा रहे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही कुछ पुलिसकर्मियों ने उनसे एक खत पर हस्ताक्षर कराया, जिसमें लिखा था कि राजस्थान के पूरे नागौर जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध है.

Advertisement
X
गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी
गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी

Advertisement

गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को राजस्थान में एक सार्वजनिक सभा में शामिल होने से रोके जाने की खबर आई है. मेवाणी को नागौर में आयोजित एक सभा में हिस्सा लेना था, लेकिन उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया.

'कानून व्यवस्था के नाम पर लगाई रोक'

जिग्नेश के मुताबिक उन्हें नागौर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई, जयपुर के एसपी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया. जिग्नेश ने बताया कि कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोके रखा और बाहर नहीं निकलने दिया गया.

जिग्नेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे भारतीय संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर पर बोलने के लिए नागौर जा रहे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही कुछ पुलिसकर्मियों ने उनसे एक खत पर हस्ताक्षर कराया, जिसमें लिखा था कि राजस्थान के पूरे नागौर जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध है.

Advertisement

'अहमदाबाद वापस लौटने का दबाव'

जिग्नेश ने ट्वीट किया, 'अब DCP कह रहे हैं, मुझे जयपुर में भी घूमने की इजाजत नहीं है. ये लोग मुझ पर अहमदाबाद वापस जाने का दबाव बना रहे हैं और साथ ही मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी इजाजत नहीं दे रहे, ये चौंकाने वाली बात है.'

नागौर के कई इलाकों में धारा 144

बताया जा रहा है कि अंबेडकर जयंती के मद्देनजर नागौर के कई इलाकों में धारा 144 लागू है. इसी वजह से जिग्नेश मेवाणी को नागौर की सभा में नहीं जाने दिया जा रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement