जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है. जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.
गौरतलब है कि यह हादसा सांगानेर स्टेशन के पास शिवदासपुरा में हुआ. गनीमत रही कि ट्रेन की गति ज्यादा नहीं थी वरना और भी डिब्बे पटरी से उतर जाते और कई लोगों की जान जा सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सांगानेर स्टेशन से कुछ दूर ही चली थी कि इंजन सहित डिब्बे पटरी से उतर गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पैसेंजर्स को अस्पताल रवाना किया. सभी यात्री सुरक्षित है. अब तक इस घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजधानी ट्रेन से टकराकर इंजन में फंसा युवक, फिर भी दौड़ती रही रेल
मौके पर चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. क्योंकि डीजल इंजन से डीजल लगातार बाहर निकल रहा था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुला ली गई है. मौके पर पहुंची उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम सौम्या गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे ट्रैक पर कुछ आ जाने की वजह से इस तरह के हादसे हुए हैं लेकिन पूरा मामला जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन में लगी आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा
बता दें कि दयोदय एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के जबलपुर से अजमेर के बीच चलती है.यह हर रोज की तरह सांगानेर रेलवे स्टेशन से निकली थी. तभी हादसा हो गया. हादसे के कारण का अब तक पता नहीं लग सका है.