scorecardresearch
 

कोटा: लोन अस्पताल में भर्ती हुए 20 फीसदी बच्चों ने गंवाई जान, सामने आई मौत की वजह

राजस्थान के कोटा स्थित जे. के.लोन सरकारी अस्पताल में एक महीने में 105 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने जांच पैनल नियुक्त किया था. विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाइपोथर्मिया यानी शरीर का तापमान असंतुलित हो जाना के कारण बच्चों की मौत हुई है. अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी भी इसकी वजह हो सकती है.

Advertisement
X
लोन अस्पताल में इलाज कराते बच्चे (फोटो- PTI)
लोन अस्पताल में इलाज कराते बच्चे (फोटो- PTI)

Advertisement

  • कोटा के अस्पताल में हाइपोथर्मिया से हुई बच्चों की मौत :रिपोर्ट
  • एसएनसीयू में 104209 बच्चे भर्ती हुए जिनमें से 10941 बच्चों की हुई मौत

जहां राजस्थान में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस बीच जेके लोन अस्पताल के चौकाने वाले आकड़े सामने आए है. दिल्ली से कोटा के जेके लोन अस्पताल पहुंची केंद्रीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल के एसएनसीयू में 3087 बच्चे भर्ती किए गए जिनमें से 622 से अधिक बच्चों की मौत हुई. यह आंकड़ा 20.2 प्रतिशत है जबकि अन्य अस्पतालों में बच्चों की मौत का आंकड़ा 10.5 रहा है. यानि कि अन्य अस्पतालों की तुलना में कोटा के जेके लोन अस्पताल में दोगुना बच्चों की मौत हुई.

रिपोर्ट में दी जानकारी

जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि अस्पताल के 77 प्रतिशत वार्मर काम नहीं कर रहे थे. साथ ही कहा है कि बच्चों की मौत रोकने के लिए जल्द से जल्द रोकने के लिए जो भी संभव हो, वह करना होगा. अगर कोई भी जरूरत हो तो उसके लिए केन्द्र सरकार तैयार है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जेके लोन अस्पताल में 33 दिन में 105 बच्चों की मौत के मामले के उजागर के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, दिल्ली की टीम जेके लोन अस्पताल पहुंची. यहां निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट ली.

रिपोर्ट की तीन महत्वपूर्ण जानकारियां

वहीं इस रिपोर्ट में तीन महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं. वर्ष 2019 में एसएनसीयू में 104209 बच्चे भर्ती हुए जिनमें से 10941 बच्चों की मौत हुई. यह प्रतिशत 10.5 रहा. जबकि कोटा के एसएनसीयू में 3087 बच्चे भर्ती किए गए, जिनमें से 616 बच्चों की मौत हुई. यह प्रतिशत 20.2 अधिक था, यानि कि ये आकड़ा दूसरे अस्पतालों से दोगुना है.

जानकारी के अनुसार एसएनसीयू में जितने बेड थे, उससे 180 प्रतिशत अधिक मरीज भर्ती किए गए. मतलब, सुविधाएं नहीं होने के बावजूद बच्चे भर्ती कर लिए गए और उन्हें इलाज नहीं दिया जा सका.

13 बच्चों का इलाज एक नर्सिंग स्टाफ

चार बच्चों पर एक नर्सिंग स्टाफ होना चाहिए था, लेकिन 13 बच्चों पर एक स्टाफ था. यानि कि गंभीर बच्चों की देखरेख हो ही नहीं सकती थी. नतीजतन समय पर उन्हें दवाई और इलाज नहीं मिल सका और बच्चों की मौत होती चली गई. अत्यधिक सर्दी के बावजूद 77 प्रतिशत वार्मर खराब थे. यानि कि बच्चों को सर्दी से नहीं बचाया जा सका और हाइपोथरमिया की वजह से जानें गई.

हाइपोथर्मिया से हुई बच्चों की मौत: रिपोर्ट

राजस्थान के कोटा स्थित जे. के.लोन सरकारी अस्पताल में एक महीने में 105 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने जांच पैनल नियुक्त किया था. विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाइपोथर्मिया यानी शरीर का तापमान असंतुलित हो जाना के कारण बच्चों की मौत हुई है. अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी भी इसकी वजह हो सकती है.

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक बच्चों की मौतों के कारण का पता लगाने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि हाइपोथर्मिया के कारण शिशुओं की मौत हुई है. हाइपोथर्मिया एक ऐसी आपात स्थिति होती है, जब शरीर का तापमान 95 एफ (35 डिग्री सेल्सियस) से कम हो जाता है. वैसे शरीर का सामान्य तापमान 98.6 एफ (37 डिग्री सेल्सियस) होता है.

अस्पताल में बच्चे ठंड से मरते रहे

रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में बच्चे सर्दी के कारण मरते रहे और यहां पर जीवन रक्षक उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में नहीं थे. नवजात शिशुओं के शरीर का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, इसलिए उन्हें वार्मर पर रखा गया, जहां उनका तापमान सामान्य रहता है. हालांकि अस्पताल में काम कर रहे वार्मर की कमी होती गई और बच्चों के शरीर के तापमान में भी गिरावट जारी रही.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 में से 22 नेबुलाइजर दुष्क्रियाशील (डिसफंक्शनल) मिले. वहीं 111 में से 81 जलसेक (इनफ्यूजन) पंप काम नहीं कर रहे थे और पैरा मॉनिटर और पल्स ऑक्सीमेटर्स की हालत भी खस्ता थी.

अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन की कमी थी, जिससे सिलेंडर की मदद से बच्चों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है. रिपोर्ट में आईसीयू के हालात भी खराब बताए गए हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'अशोक गहलोत ने राज्य में 'निरोगी राजस्थान' अभियान की शुरुआत की, वहीं दिसंबर में बच्चों की मृत्यु जारी रही.'

Advertisement

40 हीटरों का कोई रिकॉर्ड नहीं

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि जे.के. लोन अस्पताल के अधिकांश बालरोग विशेषज्ञों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में तैनात किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, बच्चों के लिए खरीदे गए 40 हीटरों का कोई रिकॉर्ड नहीं है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के पास छह करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद कोई खरीद नहीं की गई. जब आईएएनएस ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से संपर्क किया तो वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Advertisement
Advertisement