scorecardresearch
 

Deva Gurjar Murder: देवा गुर्जर के मर्डर में 9 लोग गिरफ्तार, 5 लाख के लेन-देन में गई हिस्ट्रीशीटर की जान

राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (deva gurjar murder) की हत्या के मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस पर सीन रीक्रिएट करेगी.

Advertisement
X
राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को उसके ही दोस्तों ने मारा (फाइल फोटो)
राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को उसके ही दोस्तों ने मारा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवा गुर्जर की हत्या मामले में अबतक 9 आरोपी अरेस्ट
  • देवा गुर्जर के समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज

Deva Gurjar Murder: राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर के मर्डर के 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को हुए इस एक्शन को मिलाकर अबतक कुल 9 लोग पकड़े जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस बाकी लोगों की तलाश में जुटी है. इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपियों को रावतभाटा में घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया जाएगा. 

Advertisement

फरार लोगों को जंगलों में ढूंढा जा रहा है. इसके अलावा देवा के समर्थकों पर रोड जाम करने और बस जलाने के दो मुकदमे दर्ज कर लिये गए हैं. देवा गुर्जर हत्याकांड की जांच उदयपुर की जगह कोटा रेंज में होगी यह भी तय हुआ है. बता दें कि 4 अप्रैल की रात को हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या कर दी गई थी.

कौन है देवा गुर्जर?

डॉन देवा गुर्जर की 2 पत्नी और 9 बच्चे हैं. पहली बीवी काली बाई के 8 लड़कियां दूसरी बीवी इंदिरा के एक लड़का है. पहली बीवी के 8 लड़कियां हुईं तब देवा गुर्जर ने दूसरी बीवी इंदिरा से विवाह किया था. दोनों पत्नियां एकसाथ एक ही घर में रहती थीं. दोनों एक साथ करवा चौथ सहित सभी त्यौहार मनाया करती थीं.

कोटा जिले के बोराबास गांव में देवा गुर्जर काफी मशहूर था. वह सोशल मीडिया पर यह दिखाता था कि उसकी लाइफ किसी डॉन जैसी है. उसे खुद को देवा डॉन कहलाना पसंद था. रील्स बनाने के लिए उसने एक कैमरामैन रखा हुआ था. इंस्टाग्राम पर उसके लगभग दो लाख फॉलोअर्स थे. देवा स्टंट, मारपीट और जिम करते हुए फोटो-वीडियो डालता था. सोशल मीडिया पर उसके कई फैनपेज भी थे.

Advertisement

कहां से होती थी कमाई?

देवा गुर्जर ने आठ 10 गाड़ियां रावतभाटा के प्लांट में लगा रखी थीं, वहां से उसे अच्छी कमाई होती थी. यही कमाई बाद में उसकी दुश्मन साबित हुई. कुछ दिन पहले देवा के कुछ दोस्तों ने उससे पांच लाख रुपये की डिमांड रखी. इन्हीं पैसों को लेकर दोस्तों और देवा में अनबन हो गई. फिर उन दोस्तों ने ही कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर देवा गुर्जर का रावतभाटा के एक सैलून में मर्डर कर दिया.

देवा गुर्जर के हजारों समर्थक थे. उसकी हत्या के बाद बोराबास गांव और कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी. गांव में दो बसें भी फूंक दी गई थीं और पत्थरबाजी भी हुई थी.

(इनपुट- संजय वर्मा)


 

Advertisement
Advertisement