scorecardresearch
 

धौलपुर में आंधी-तूफान और आगजनी का कहर, 6 की मौत-38 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच तेज आंधी और तुफान ने धोलपुर में दस्‍तक दी. इसी बीच सैपऊ कस्बे की भीमनगर बस्ती में दर्शन के मकान से आग लग गई. तेज हवा की वजह से पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisement

राजस्थान के धोलपुर जिले में बुधवार की शाम आंधी-तूफान और आगजनी से भारी तबाही हुई. इस आंधी-तूफान और आगजनी की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब-करीब 38 घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच तेज आंधी और तुफान ने धोलपुर में दस्‍तक दी. इसी बीच सैपऊ कस्बे की भीमनगर बस्ती में दर्शन के मकान से आग लग गई. तेज हवा की वजह से पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

इसकी तेज लपटों ने पड़ोस के मकानों को भी अपनी जद में ले लिया. अभी लोग समझ ही पाते तबतक घरों में मौजूद बच्‍चे, महिला और पुरुष इसकी चपेट में आ गए. वही दर्जनों पशु भी आग में जलकर झुलस गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी. लेकिन दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंच सकी.  

Advertisement

इस हादसे में एक ही परिवार के मोहन सिंह, नीतू, कमल सिंह गंभीर रूप से झुलस गए. इन्‍हें ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया.

वहीं, तूफान में दीवार गिरने से एक 3 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बसेड़ी इलाके के गांव कुनकुटा में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. कुम्हेरी गांव में दीवार गिरने से चार लोग गंभीर घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

इस तुफान की वजह से जिले भर में 38 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीएम विनोद कुमार मीणा और थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल भी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement