राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास का ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. 59 साल का ये शख्स जयपुर के बजाज नगर का रहने वाला है. उम्रदराज होने की वजह से इसे पहले ही छुट्टी पर भेज दिया गया था. लेकिन 3 दिन पहले इस व्यक्ति की तबियत खराब हो गई थी.
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शख्स को सीकेएस अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया. यहां पर इस शख्स को कोरोना सैंपल भी लिया गया था. आज जांच रिपोर्ट आने पर ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.
बजाज नगर में कर्फ्यू
अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि अब बजाज नगर में एहतियान कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान पूरी पाबंदी रहेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान में 3 हजार के पार कोरोना संक्रमित केस
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3061 हो चुकी है, जबकि 1394 लोग यहां इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. 77 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
अगर देश भर की बात करें तो इस समय 31967 कोरोना के एक्टिव केस हैं, 13160 लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि इलाज के दौरान 1583 लोगों की मौत हो चुकी है.