बीवी से तकरार के बाद एक शख्स ने अपनी दो साल की बेटी को चलती ट्रेन से चंबल नदी में फेंक दिया. यह दिल दहला देने वाली घटना हल्दी घाटी पैसेंजर ट्रेन में हुई. ट्रेन रतलाम से आगरा जा रही थी.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी गौरव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से चंबल से बच्ची का शव निकाल लिया. जीआरपी थानाधिकारी (कोटा) संजय शर्मा के मुताबिक, आरोपी गौरव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सफर कर रहा था. वह ट्रेन में शराब पीने लगा. उसकी पत्नी ने उसे ऐसा करने से रोका. इस पर वह गुस्से में आ गया और अपनी दो साल की बेटी को चलती ट्रेन से फेंक दिया और खुद ट्रेन से उतर कर भाग गया.
शर्मा के मुताबिक, गोताखोरों ने चंबल नदी से बच्ची का शव निकाल लिया जिसे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस गिरफ्तार गौरव से पूछताछ कर रही है.