scorecardresearch
 

राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पानी बर्फ में हो रहा तब्दील...

राजस्थान में ठंड ने दी जबरदस्त दस्तक. माउंटआबू जैसे पर्वतीय इलाके में न्यूनतम तापमान माईनस दो (-2) डिग्री तक पहुंच गया है. तो वहीं रेगिस्तानी इलाके चुरु में पारा माईनस 1.9 (-1.9) तक गिर गया है.

Advertisement
X
राजस्थान की ठंड
राजस्थान की ठंड

Advertisement

राजस्थान में सर्दी देर से भले ही आई हो लेकिन दुरुस्त आई है. हाड़ कंपा देनेवाली इस सर्दी में राजस्थान के रेगिस्तान तक में पानी बर्फ मे तब्दील हो जा रहा है. रेगिस्तानी राज्य पहाड़ों की तरह कांपने लगा है. माउंटआबू जैसे पर्वतीय इलाके में न्यूनतम तापमान माईनस दो (-2) डिग्री तक पहुंच गया है. तो वहीं रेगिस्तानी इलाके चुरु में पारा माईनस 1.9 (-1.9) तक गिर गया है.

सीकर,अलवर और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में तो न्यूनतम तापमान एक डिग्री पर बना हुआ है जबकि जयपुर, चित्तौड़गढ़ के इलाके में तापमान 2.2 डिग्री तक गिर गया है. कृषि विभाग के तापमान मापक यंत्र तो फतेहपुर में तापमान -3.5 डिग्री बता रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर और जोधपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री के बीच रह रहा है. पूरे राज्य में अधिकतम तापमान भी 17 डिग्री के आसपास ही रह रहा है. रेगिस्तान में चलनेवाली ठंड़ी हवाएं शरीर में नश्तर की तरह चुभ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी की वजह से प्रदेश में सर्दियां बढ़ गई हैं. यह दौर अभी जारी रहेगा. राजस्थान के सभी निजी और सरकारी स्कूलों की टाईमिंग साढ़े नौ बजे के बाद कर दी गई है.

Advertisement

खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें जमी रहती हैं तो झाड़ियों में पानी की बूंदे बर्फ बनकर लटकी रहती हैं. कारों के शीशे पर पड़ी ओस की बूंदो से बर्फ की चादर बिछी रहती है. सूरज आधे दिन के बाद आसमान में दिखता भी है तो तेवर बेहद ढीले रहते हैं. शाम होते ही सड़कें सूनी हो जाती हैं. खास बात यह है कि राजस्थान के यही वो इलाके हैं जहां गर्मी के दिनों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर बना रहता है. ऐसे में तापमान के इस बड़े अंतर के बावजूद यहां लोग में गुजर-बसर कर रहे हैं.


Advertisement
Advertisement