scorecardresearch
 

जयपुर: 1 लाख के नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार, हरियाणा नम्बर की होंडा सिटी कार भी जब्त

एटीएस और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी की जयपुर में एक गिरोह सक्रिय हैं, जो जाली नोट की सप्लाई करता है. सूचना के आधार पर डीआईजी एसओजी शरत कविराज के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई.

Advertisement
X
fake currency racket busted in jaipur
fake currency racket busted in jaipur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयपुर के रामबाग सर्किल का मामला
  • सूचना के आधार पर एसओजी ने की कार्रवाई

एसओजी टीम को शनिवार को जयपुर में बड़ी कामयाबी मिली. यहां टीम ने नकली नोटों के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. युवक रामबाग सर्किल पर एक हरियाणा नम्बर की होंडा सिटी कार में सवार थे. एसओजी ने उनके पास से एक लाख दो हजार रु के नकली नोट भी बरामद किए. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक मोहम्मद रफीक (नागौर), अशोक कुमार (नागौर), आसिफ खान (झुन्झुनु), तुलसा राम बिजारणिया (नागौर) के रहने वाले हैं. 

सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एटीएस और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी की जयपुर में एक गिरोह सक्रिय हैं, जो जाली नोट की सप्लाई करता है. सूचना के आधार पर डीआईजी एसओजी शरत कविराज के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. 

टीम को शनिवार को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति हरियाणा नंबर की होंडा सिटी कार से नकली नोट सप्लाई करने वाले हैं. सूचना के आधार पर टीम ने रामबाग सर्किल पर पहुंचकर कार को रुकवाया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement