कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने आज बुधवार को कहा कि किसानों को ट्रैक्टर लेकर तैयार रखना होगा. यह सरकार ऐसे नहीं सुनने वाली है. एक बार फिर से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेडिंग तोड़नी होगी.
पिछले कई महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार के साथ उनकी बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इस बीच राकेश टिकैत ने जयपुर में किसानों में जोश भरते हुए कहा कि किसानों को ट्रैक्टर लेकर तैयार रखना होगा. यह सरकार ऐसे नहीं सुनने वाली है. एक बार फिर से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेडिंग तोड़नी होगी.
आप ट्रैक्टर तैयार रखनाः टिकैत
जयपुर की सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ऐसे सुन नहीं रही है, जब भी हम लोग आवाज देंगे आप सभी लोग अपने ट्रैक्टर तैयार रखना.
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जनता से समर्थन मांग रहे राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार हम लोग संसद में घुसेंगे क्योंकि संसद से अच्छी मंडी किसानों को फसल बेचने के लिए और नहीं हो सकती है. किसान अपनी-अपनी फसल लेकर इस बार संसद की मंडी में पहुंचेगा.
टिकैत पिछले एक महीने से राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर किसान सभा कर रहे हैं. हालांकि जयपुर की सभा में एक हजार लोग भी नहीं जुट पाए थे लेकिन बॉर्डर इलाके और पूर्वी राजस्थान की सभाओं में अच्छी खासी भीड़ आ रही है.