scorecardresearch
 

राजस्थान: जालोर में किसान करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, मुआवजे में संशोधन की मांग

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने कहा कि राज्य में दो राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से लगभग 3000 किसान प्रभावित हुए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • राजस्थान के जालोर में किसान करेंगे हड़ताल
  • मुआवजे में संशोधन की मांग को लेकर हड़ताल

राजस्थान में एक बार फिर किसान सड़कों पर आने वाले हैं. इस बार किसानों के जरिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही गई है.

राजस्थान के जालोर जिले में किसानों की ओर से दो राजमार्गों के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में संशोधन की मांग की जा रही है. इसको लेकर हजारों किसान शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: नदी में गिरी बरातियों से भरी बस, 24 लोगों की मौत, 5 घायल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने कहा कि राज्य में दो राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से लगभग 3000 किसान प्रभावित हुए थे. दलाल ने गुरुवार को कहा, 'सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे में कई अनियमितताएं हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि शुक्रवार से जालोर के भगोरा में शांतिपूर्ण विरोध शुरू हो जाएगा, जिसमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश के करीब 5000 किसान हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें: पथराव नहीं गोली लगने से हुई थी हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत

एक राजमार्ग राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालोर जिलों से गुजरेगा, जबकि दूसरा राजमार्ग दौसा, अलवर और आस-पास के इलाकों से गुजरेगा. दलाल ने कहा कि धरने में कृषि समुदाय से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement