राजस्थान के नाहरगढ़ में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. जब बीवी ने उसके साथ सेक्स से मना कर दिया तो उसने अपनी तीन साल की मासूम बच्ची का रेप कर डाला.
आरोपी का नाम गणेश उर्फ छोटू लाल हरिजन है. जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
बताया जाता है कि मंगलवार रात 35 साल के आरोपी ने बच्ची के साथ किचन में दुष्कर्म किया और फिर उसे घर से 150 मीटर दूर छोड़ आया. उसने शराब पी और फिर सो गया.
पुलिस में रपट लिखाने पहुंचा आरोपी
रात करीब 2:30 बजे जब इलाके के लोगों ने एक बावड़ी की सीढ़ियों पर बच्ची को पड़ा देखा तो वे उसे अस्पताल ले गए. इधर बच्ची की मां की आंख खुली तो अपनी लाडली को घर में न पाकर बेचैन हो गई और पति को साथ लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची.
वहां पता चला कि पुलिस को एक बच्ची बुरी हालत में मिली है जिसे जेके लॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माता-पिता को वहां ले जाया गया. वहां उन्होंने बच्ची को पहचान लिया.
बच्ची का रेप हुआ था उसे दाढ़ी बनानी थी
अब तक किसी को बाप पर शक नहीं था. लेकिन उसकी एक हरकत ने उसे फंसा दिया. डीसीपी महेंद्र सिंह ने बताया, 'जब बच्ची अस्पताल में भर्ती थी और उसकी मां रो रही थी, तब गणेश ने उससे कहा कि वह दाढ़ी बनवाने जा रहा है. जिसकी बच्ची के साथ ऐसा हादसा हुआ हो, वह इस तरह बात नहीं कर सकता. दूसरे, पड़ोसियों से भी पता चला था कि पिता का व्यवहार संदिग्ध है. वह अव्वल दर्जे का शराबी है और पहले भी छेड़छाड़ के मामलों में धरा गया है. इतना ही नहीं, उसकी पत्नी ने भी बताया था कि उसका चरित्र खराब है.'
मेडिकल जांच से सच आया सामने
शक होने पर पुलिस ने आरोपी पिता से पूछा कि उसने आखिरी बार सेक्स कब किया था. गणेश ने बताया, 'चार दिन पहले'. उसे सुबह 9 बजे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और रिपोर्ट में सामने आ गया कि उसने कुछ ही घंटों पहले किसी से संबंध बनाए हैं.
वैज्ञानिक जांच के नमूने लेने के बाद जब उससे थोड़े सख्त लहजे में पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.