जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर ABVP और NSUI के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ गार्डों और एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर एक छात्र को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नमाज पढ़ने से रोके जाने के बाद एबीवीपी और एनएसयूआई के कई छात्र इस मुद्दे पर आपस में भिड़ गए.
एबीवीपी के छात्रों ने कथित तौर पर एक छात्र को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के अंदर नमाज पढ़ने के विरोध में परिसर के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया. मामले ने तूल पकड़ा तो एनएसयूआई के कुछ छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से भी भिड़ गए. एनएसयूआई का कहना था कि या तो छात्रों को नमाज के लिए जगह दी जाए या फिर खुले में नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाए.
गौरतलब है कि कुछ छात्रों के नमाज पढ़ने पर विश्वविद्यालय के एक शिक्षक ने उन्हें रोका तो मामला गरमा गया. फिर एनएसयूआई ने विरोध किया तो एबीवीपी के छात्र भी भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.