scorecardresearch
 

जयपुर: घर में लगी आग से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, विद्यानगर के सेक्टर 9 में संजीव गर्ग के मकान में सुबह 4 बजे के करीब ब्लास्ट हुआ. इसके बाद घर में आग लग गई. आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया.

Advertisement
X
विद्यानगर के सेक्टर-9 में हुआ हादसा
विद्यानगर के सेक्टर-9 में हुआ हादसा

Advertisement

जयपुर के विद्यानगर के एक घर में शनिवार तड़के ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह सिलेंडर में आग लगनी बताई जा रही है.

सुबह 4 बजे के करीब हुआ ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, विद्यानगर के सेक्टर 9 में संजीव गर्ग के मकान में सुबह 4 बजे के करीब ब्लास्ट हुआ. इसके बाद घर में आग लग गई. आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती घर में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में महेंद्र गर्ग, अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या की मौत हुई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मकान के मालिक संजीव गर्ग अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गए हुए थे. वहीं, घर में यही 5 लोग मौजूद थी.

गुजरात: कथा शिविर में आग, जिंदा जलीं 3 बच्चियां

वहीं, गुजरात के राजकोट के उपलेटा में कथा शिविर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि अन्य 15 की हालत गंभीर है. यहां उपलेटा के प्रासंला में राष्ट्र कथा शिविर का आयोजन किया गया था, जो 6 जनवरी से 13 जनवरी तक चलना था, लेकिन इस दौरान ये हादसा हो गया. आयोजित किए गए इस कथा शिविर में तकरीबन 15 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement