scorecardresearch
 

जयपुर: बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सेना बुलाई गई

जयपुर के उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रविवार को सेना बुला ली गई. कोट खाबड़ा में पिछले 24 घंटों में 32 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement
X

जयपुर के उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रविवार को सेना बुला ली गई. कोट खाबड़ा में पिछले 24 घंटों में 32 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

जिला कलेक्टर के कुणाल ने बताया कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जयपुर के उपनगरीय इलाकों बस्सी, लालसोट और चाक्सू में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना को बुला लिया गया है और उसे तैयार रखा गया है. जवान जयपुर के सेना मुख्यालय से रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक निचले इलाकों में फंसे 500 से अधिक लोगों को निकाल कर ऊंचे स्थानों पर ले जाया गया है. कई छोटे बांध निर्धारित स्तर से ऊपर बह रहे हैं और कुछ छोटी नहरों में तटबंध टूटने के कारण डूब के हालात पैदा हो गए हैं. साथ ही साथ सड़क संपर्क भी कट गया है.

प्रशासन का दावा है कि अभी तक किसी की जान नहीं गयी है. हालांकि कुछ फूंस की छतें गिर गयी हैं लेकिन किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य बचाव टीमें बस्सी, लालसोट, छाक्सू और कोट खाबड़ा में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पहुंच गई हैं.

Advertisement
Advertisement