पश्चिमी राजस्थान में हो रही भारी बारिश से जालौर जिले का पांचाला बांध टूट गया है. इसकी वजह से इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और पानी तेजी से सांचौर शहर की ओर बढ़ रहा है.
पूरे जालौर जिले में बाढ़ की आशंका है. समूचा प्रशासन फिलहाल सांचौर में आपदा प्रबंधन में लगा हुआ है. जालौर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से संपर्क करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
पास का पांचाला बांध टूटने के कारण सांचौर शहर में भी पानी कई निचले इलाक़ों में भर गया है. जिले के सभी स्कूलों में फिलहाल छुट्टी कर दी गई है.