scorecardresearch
 

राजस्थानः कैंसर से जूझ रहे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, जयपुर में चल रहा था इलाज

राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह निधन हो गया. वो लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. महिपाल मदेरणा चर्चित भंवरी देवी मर्डर केस में मुख्य आरोपी भी थे.

Advertisement
X
महिपाल मदेरणा (फाइल फोटो)
महिपाल मदेरणा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार सुबह ली आखिरी सांस
  • कैंसर से जूझ रहे थे महिपाल

राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर आखिरी सांस ली. वो काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज जारी था. महिपाल मदेरणा चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड (Bhanwari Devi Murder Case) के मुख्य आरोपी भी थे.

Advertisement

महिपाल मदेरणा का जन्म 5 मार्च 1952 को जोधपुर के फलोदी में हुआ था. उन्होंने रविवार सुबह आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके सरकारी आवास के बार भीड़ जमा हो गई है. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव चाडी में किया जाएगा. उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है.

महिपाल मदेरणा 20 साल तक जोधपुर जिला परिषद के अध्यक्ष रहे. वो दो बार विधायक भी बने. दूसरी बार विधायक बनने के बाद उन्हें अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार में जल संसाधन मंत्री बनाया गया, लेकिन भंवरी देवी हत्याकांड में नाम आने के चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ा. 

उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था और कई सालों तक हिरासत में रहने के बाद उन्हें हाल ही में कैंसर के इलाज के लिए हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. इलाज के लिए उन्हें चेन्नई भी ले जाया गया था. इन दिनों उनका इलाज जयपुर के अस्पताल में चल रहा था. 

Advertisement

मदेरणा का परिवार राजनीति में सक्रिय है. उनकी पत्नी लीला मदेरणा जोधपुर की जिला प्रमुख हैं. वहीं, उनकी बेटी दिव्या मदेरणा ओसियां विधानसभा सीट से विधायक हैं.

 

Advertisement
Advertisement