scorecardresearch
 

दिल्‍ली IIT के छह छात्र सड़क हादसे के शिकार, चार की मौत

राजस्‍थान में आईआईटी दिल्ली के छह छात्र सड़क हादसे के शिकार हुए. इनमें चार की मौत हो गई. सभी छात्र अपनी प्‍लेसमेंट का जश्‍न मनाने राजस्‍थान गए थे.

Advertisement
X
आईआईटी दिल्‍ली
आईआईटी दिल्‍ली

राजस्‍थान में आईआईटी दिल्ली के छह छात्र सड़क हादसे के शिकार हुए. इनमें चार की मौत हो गई. सभी छात्र अपने प्‍लेसमेंट का जश्‍न मनाने राजस्‍थान गए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आईआईटी दिल्ली के छात्र इनोवा कार में सवार थे. छह छात्रों में से दो के घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने बताया कि जयपुर से 500 किलोमीटर दूर जैसलमेर के पास कार पलट जाने से चार छात्र की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायल छात्रों का इलाज जोधपुर के एमडीएम अस्‍पताल में चल रहा है.

दिल्‍ली के ये छह छात्र शनिवार को अपनी प्‍लेसमेंट का जश्‍न मनाने राजस्‍थान गए थे, जिस कार से वे जा रहे थे वह रविवार सुबह जैसलमेर के पास हादसे का शिकार हो गई. मृतक छात्रों के नाम पल्‍लव अग्रवाल (छत्तीसगढ़), अर्चना मंडल (बिहार), दीक्षा गौतम (दिल्ली) और मयंक गोयल (दिल्ली) है.

पुलिस निरीक्षक जेठा राम ने बताया, 'एक ट्रैवल एजेंसी की इनोवा में छह छात्र राजस्‍थान जा रहे थे. टायर फटने के बाद ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया. इनमें से दो छात्र दिल्‍ली के हैं.'

Advertisement

खबर सुनते ही दिल्‍ली आईआईटी में शोक का माहौल हो गया. सभी छात्र और शिक्षक कैंपस में इकट्ठा हुए और मृतक छात्रों को याद किया. मृतक अर्चना मंडल की दोस्‍त ने कहा, 'सभी छह छात्रों का प्‍लेसमेंट अच्‍छी कंपनियों में हुआ था. इसे लेकर वो लोग बेहद उत्‍साहित थे और उसी का जश्‍न मनाने गए थे, लेकिन किसी ने इस अनहोनी की कल्‍पना नहीं की थी.'

एक दोस्त ने बताया कि अर्चना आईआईटी के स्पोर्ट्स मीट में हमेशा भाग लेती थी और उसे रिलायंस में जॉब मिली थी. दीक्षा उसकी रूम मेट थी और उसका प्लेसमेंट गोल्डमैन सैक्स में हुआ था. इसी महीने की शुरुआत में ये गोवा के ट्रिप पर भी गए थे.

आईआईटी के रजिस्‍ट्रार राकेश कुमार ने बताया, 'चारों छात्रों का शव सोमवार को कैंपस में लाया जाएगा और उसके बाद परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. सभी छात्रों के परिवार वालों को दुघर्टना की खबर दे दी गई है.'

अगले दो महीने में इन छात्रों को इनकी डिग्री मिल जाती. इनका इन्‍हें डिग्री मिलने से पहले ही अच्‍छी कंपनियों में नौकरी भी मिल गई थी.

Advertisement
Advertisement