scorecardresearch
 

शातिर ठग गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देने से लेकर शादी के नाम पर करता था ठगी

राजस्‍थान के धौलपुर में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह ठग बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देता था. फर्जी राशन कार्ड, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट, कास्‍ट सर्टिफिकेट, सहित दूसरे कागजात बनाकर ठगी करता था. और तो और शादी करवाने के नाम पर भी रुपये ठगता था. पुलिस के मुताबिक ब्रजराज सिंह पर हजारों लोगों को ठगने का आरोप है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजस्‍थान के धौलपुर में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह ठग बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देता था. फर्जी राशन कार्ड, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट, कास्‍ट सर्टिफिकेट, सहित दूसरे कागजात बनाकर ठगी करता था. और तो और अलग-अलग जगहों पर नाम बदलकर शादी करवाने के नाम पर भी रुपये ठगता था. पुलिस के मुताबिक ब्रजराज सिंह पर धौलपुर सहित आस-पास के इलाकों के हजारों लोगों को ठगने का आरोप है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आठवीं क्लास पास ब्रजराज सिंह के नाम से पैन कार्ड व एटीएम भी बने हुए हैं और वह खुद को अधिकारी बताकर बेरोजगारों से रोजगार दिलवाने के नाम पर पैसे वसूलता था. पूछताछ में ठग ने बताया कि उसे भरतपुर के धर्मेन्द्र शर्मा नाम के व्यक्ति ने इस काम में लगाया है.

पुलिस उपाधीक्षक संत कुमार यादव ने बताया कि शातिर ठग ब्रजराज सिंह शनिवार रात निहालगंज थाना इलाके के सराय गजरा गली निवासी एक युवक को नौकरी का झांसा व शादी कराने की बात कर उसे ठग रहा था, तभी युवक ने चालाकी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने ठग के कब्जे से हजारों की संख्या में राशन कार्ड, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट, कास्‍ट सर्टिफिकेट, रजिस्टर, कैश मेमो, फाईलें, हजारों की संख्या में फोटो और स्‍टाम्‍प बरामद किए हैं.

Advertisement

यादव ने बताया कि ब्रजराज ने धौलपुर जिले के आस-पास के इलाकों के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और भरतपुर जिले में भी इसका जाल फैला हुआ है. पुलिस ब्रजराज के साथी भरतपुर निवासी धर्मेन्द्र शर्मा की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement