scorecardresearch
 

वसुंधरा का नहीं भारत सरकार का है धौलपुर पैलेस

राजस्थान के धौलपुर सिटी पैलेस मामले में आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है. इसके मुताबिक धौलपुर हाउस पर भारत सरकार का अधिकार है. दस्तावेज के मुताबिक 1949 में ही उस वक्त के धौलपुर के राजा ने ये मान लिया था कि ये भारत सरकार की संपत्ति है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री के साथ CM वसुंधरा राजे
प्रधानमंत्री के साथ CM वसुंधरा राजे

राजस्थान के धौलपुर सिटी पैलेस मामले में आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है. इसके मुताबिक धौलपुर हाउस पर भारत सरकार का अधिकार है. दस्तावेज के मुताबिक 1949 में ही उस वक्त के धौलपुर के राजा ने ये मान लिया था कि ये भारत सरकार की संपत्ति है.

Advertisement

भारत सरकार और धौलपुर के राजा के बीच समझौते के मुताबिक जब तक राजा जीवित हैं तब तक वो इसमें रह सकते हैं और इसके लिए उन्हें सरकार को खर्च देना होगा. यानी इस संपत्ति पर वसुंधरा राजे के परिवार का अब हक नहीं बनता.

 

Advertisement
Advertisement