scorecardresearch
 

करौली हिंसा के बाद राजस्थान में सुंदरकांड का पाठ करा रही है गहलोत सरकार

राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद गहलोत सरकार हनुमान जयंती के अवसर पर आज पूरे राज्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रही है.

Advertisement
X
सुंदरकांड पाठ का आयोजन (फोटो: आजतक)
सुंदरकांड पाठ का आयोजन (फोटो: आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
  • गहलोत सरकार 550 मंदिरों में करा रही है आयोजन

राजस्थान में करौली हिंसा मामले पर बीजेपी के हमलों के बीच गहलोत सरकार ने पूरे राज्य में सरकारी खर्च पर हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ करवाया. राजस्थान सरकार के सभी मंत्री और विधायकों ने हनुमान जयंती के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तो बारां में आठ किमी की हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकाल रहे हैं. जयपुर में उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हवामहल के रामचंद्र जानकी जी मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया. इस मौके पर शकुंतला रावत ने बताया कि राजस्थान सरकार राज्य के मंदिरों में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि इस तरह के धार्मिक आयोजन हों और लोगों की खुशहाली के लिए मंदिरों में पूजा-प्रार्थना की जाए.

Advertisement

इस अवसर पर शकुंतला रावत ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को धर्म के नाम पर लड़ाने वाली पार्टी बताया. शकुंतला ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं का पाठ करती है. वहीं कांग्रेस देवी-देवताओं का पाठ करती है. ये लोग धर्म के नाम पर लड़ाने वाले होते हैं और हम धर्म के आधार पर जोड़ने वाले लोग हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगाए जाने पर मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि अशोक गहलोत लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसलिए उनकी तस्वीरें तो रहेंगी. 

550 मंदिरों में हो रहा है सुंदरकांड का पाठ 

सुंदरकांड का पाठ करने आईं समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने कहा कि भगवान बीजेपी की बपौती नहीं हैं, वो सबके हैं. पूजा-पाठ तो हमारा संस्कार ही रहा है. हम दिखावे का काम नहीं करते हैं. राजस्थान सरकार के देवस्थान के शासन सचिव ने राज्य के सभी जिलों के मंदिरों में ये पाठ कराने के आदेश जारी किए थे, जिसके लिए बजट भी जारी किया गया था.

Advertisement

देवस्थान विभाग के आयुक्त करण सिंह ने कहा कि राज्य के 550 मंदिरों में आज पूजा और सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है. राजस्थान कांग्रेस के सभी मंत्री-विधायक, नेताओं को आदेश दिया गया है कि इस सरकारी पूजा पाठ में हिस्सा लें. 

हिंसा के इनपुट के बाद लगाई गई है धारा-144

करौली हिंसा के बाद राजस्थान सरकार को यह इनपुट मिला है कि हनुमान जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हो सकती है. इसे लेकर राजस्थान सरकार ने सभी बड़े शहरों में धारा 144 लगा दी है. बीजेपी इसको लेकर सरकार पर हमला बोल रही है. माना जा रहा है कि गहलोत सरकार भी हिंदुत्व का कार्ड खेलते हुए पहली बार मंदिरों में हनुमान जयंती और रामनवमी मनाने जा रही है. गौरतलब है कि हिंदू संगठन इन दोनों त्योहारों पर शोभायात्रा निकालते रहे हैं.

हिंदू नववर्ष के दिन हुई थी हिंसा

बता दें कि करौली में हिंदू नववर्ष के दिन हंगामा हुआ था, पत्थरबाजी हुई थी. बवाल इतना भयानक था कि करौली में कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस बवाल में 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए, 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई. मगर हंगामा तब और बरपा जब करौली की हिंसा में पीएफआई का एंगल आ गया.
 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement