scorecardresearch
 

Barmer: लेट होने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिली एंट्री तो स्टूडेंट्स का हंगामा, गेट पर चढ़ गईं लड़कियां

Barmer News: बाड़मेर में पीजी कॉलेज के सामने स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का ये हंगामा कॉलेज में एंट्री को लेकर था. दरअसल, कॉलेज में आरकेसीएल की परीक्षा चल रही थी और ये सभी अभ्यर्थी लेटे आए थे. इस दौरान 2 छात्राएं एंट्री गेट पर भी चढ़ गईं.

Advertisement
X
कॉलेज के एंट्री गेट पर चढ़ती हुईं छात्राएं
कॉलेज के एंट्री गेट पर चढ़ती हुईं छात्राएं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाड़मेर में कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा
  • एंट्री नहीं मिलने पर गेट पर चढ़ीं दो छात्राएं
  • देरी से आने के वजह से नहीं मिल रही थी एंट्री

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कॉलेज में एग्जाम के दौरान स्टूडेंट देरी से पहुंचे तो गेट बंद हो गया. उसके बाद छात्र और छात्राओं ने जबरदस्त तरीके से हुड़दंग मचाया. तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से दो छात्राएं कॉलेज के गेट के ऊपर चढ़ जाती हैं. इस दौरान देखते ही देखते मौके पर जोरदार हंगामा हो जाता है.

Advertisement

 पीजी कॉलेज में थी RKCL की परीक्षा

बाड़मेर जिला मुख्यालय के पीजी महाविद्यालय में रविवार को आरकेसीएल की परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. परीक्षा सेंटर में एंट्री ना देने से नाराज अभ्यर्थी जबरदस्ती महाविद्यालय में प्रवेश करने पर अड़ गए. ऐसी स्थिति में महाविद्यालय प्रबंधन को मजबूरी में पुलिस बुलानी पड़ी. 

पुलिस ने शांत करवाया पूरा मामला

परीक्षा स्थल में प्रवेश होने का वक्त सुबह साढ़े ग्यारह बजे था. कुछ स्टूडेंट्स प्रवेश के लिए निर्धारित समय के बाद पहुंचे और कॉलेज में प्रवेश के लिए हंगामा करने लगे. यहां तक कि दो छात्राएं एंट्री गेट पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया. मामला बिगड़ते देख राजकीय महाविद्यालय प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आक्रोशित अभ्यर्थियों से काफी देर तक समझाया और मामला शांत करवाया.

पुलिस को नहीं मिली कोई रिपोर्ट 

Advertisement

कोतवाली थाना एसआई लूणाराम के मुताबिक कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि कंप्यूटर संबंधी परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाया और मामला शांत करवाया. बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर पुलिस को किसी तरह की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.

हालांकि, अभ्यर्थियों के हंगामे से एक बारगी कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.पुलिस ने हालातों को जल्द काबू में किया और शांति व्यवस्था कायम कर आरकेसीएल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करवाई.

 

Advertisement
Advertisement