scorecardresearch
 

सड़क हादसे में घायल हुईं हेमा मालिनी, ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने सांसद हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने सांसद हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बेटी पहुंची, पति का इंतजार
राजस्थान पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार करके दौसा पुलिस स्टेशन लाई है. गुरुवार रात को हेमा मालिनी सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं. हादसे के बाद हेमा को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. यहां उनकी बेटी ईशा देओल उनसे मिलने पहुंची. उनके पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के भी यहां आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

एक बच्‍ची की हो गई थी मौत
गौरतलब है कि राजस्थान के दौसा रोड में हेमा मालिनी की मर्सिडीज एक ऑल्टो कार से टकरा गई. मर्सिडीज की जोरदार टक्कर से ऑल्टो में सवार दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद हेमा मालिनी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. हरियाणा के रेजिस्ट्रेशन वाली मर्सिडीज कार के ड्राइवर पर हादसे का आरोप है.

Advertisement
Advertisement