राजस्थान के झुंझुनू जिले के मल्सीसर थाना इलाके में शुक्रवार को एक अपराधी ने हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक कैलाश बिश्नोई के अनुसार हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और कांस्टेबल बजरंग एक कुख्यात अपराधी को पकड़कर जीप से थाने लेकर आ रहे थे. अपराधी ने मौका देखकर जीप में बैठे हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और बजरंग पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि अपराधी ने गोली पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन कर दागी या उसके पास थी इस बारे में स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस फरार अपराधी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.