राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे-21 पर हुए हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस जयपुर से पटना जा रही थी. हादसा महवा थाना इलाके में हुआ.
इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के साथ 30 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया था.
इससे पहले 16 फरवरी को मध्य प्रदेश के सीधी में भयंकर सड़क हादसा हुआ था. नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी, बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे के बाद 47 शव नहर से बरामद किए गए थे.
स्थानीय प्रशासन कहना था कि करीब 50 यात्रियों से भरी हुई बस सीधी से सतना जा रही थी, जिस दौरान ये भयावह हादसा हुआ. रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब ड्राइवर उसे साइड देने लगा और उसी दौरान बस का बैलेंस बिगड़ गया और ये भयावह हादसा हुआ.
नर्सिंग का एग्जाम देने बस में सवार होकर स्टूडेंट सीधी से सतना जा रहे थे जिस वक्त ये हादसा हुआ है. हादसे में मरने वाले भी अधिकतर नर्सिंग के छात्र-छात्राएं ही हैं.