scorecardresearch
 

सरकार के आदेश के बावजूद अस्पताल नहीं ले रहे पुराने नोट, मरीज परेशान

जयपुर के टोंग्या हार्ट अस्पताल के बाहर खड़े राजू खान अपने चचेरे भाई रमजान को लेकर आए हैं. दिल का दौड़ा पड़ा तो घर में पड़े 500-1000 के पुराने नोटों के साथ ही अस्पताल आए. लेकिन यहां पहुंचने पर डाक्टरों ने पुराने नोट लेने से मना कर दिया.

Advertisement
X
जयपुर में मरीज हो रहे परेशान
जयपुर में मरीज हो रहे परेशान

Advertisement

सरकार ने नोटबंदी को लेकर परेशानी कम करने के लिए अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर पुराने नोट चलाने की छूट दे रखी है, लेकिन अभी भी कई अस्पताल पुराने नोट नहीं ले रहे है जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर के टोंग्या हार्ट अस्पताल के बाहर खड़े राजू खान अपने चचेरे भाई रमजान को लेकर आए हैं. दिल का दौड़ा पड़ा तो घर में पड़े 500-1000 के पुराने नोटों के साथ ही अस्पताल आए. लेकिन यहां पहुंचने पर डाक्टरों ने पुराने नोट लेने से मना कर दिया. हालांकि अस्पताल ने मरीज को एडमिट कर लिया और कहा कि आपके पास पैसे नहीं हैं तो चेक से जमा करवा दें. राजू खान का कहना है कि अब क्या करेंगे बैंक में जाकर अकाउंट में पैसे डलवाएंगे और चेक से देंगे. अस्पताल ने चेक लेने से मना नही किया था और लौटाया भी नहीं था.

Advertisement

चेक से करना होगा भुगतान

दरअसल जयपुर के निजी अस्पतालों में 500 और हजार रुपए के नोट नहीं लिए जाने से लोग परेशान हैं. जिनके पास पैसे नहीं है उन मरीजों से अस्पताल चेक के जरीए पैसे देने के लिए कह रहे हैं. अस्पतालों का कहना है कि सरकार की मनाही के बाद 500 और 1000 के रुपए लेना कानूनी अपराध है. इसलिए हम इमरजेंसी में आए मरीजों को एडमिट तो कर रहे है लेकिन उनसे कह रहे हैं कि आप बाद में चेक ले आना. अगर खुद का अकाउंट नही हैं तो रिश्तेदारों से चेक ले रहे हैं. लेकिन जो मरीज हैं वो परेशान हैं .उनका कहना है कि मरीज अस्पताल में छोड़कर चेक लाने जाना पड़ रहा है. टोंग्या अस्पताल के मैनेजर जैकब का कहना है कि हम मरीजों को समझाने की कोशिश करते हैं कि पुराना नोट लेने पर हमारे उपर पाबंदी है. हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.

जैन ईएनटी अस्पताल के डाक्टर सतीश जैन का कहना है कि हमारे पास जो मरीज 500-1000 के पुराने नोट लेकर आता है उससे नए नोट मांगते हैं और अगर वो मना करता है तो हम फ्री में ईलाज करते हैं क्योंकि सरकार की तरफ से टीवी पर दिए बयान से भ्रम फैला है और लोग समझते नहीं है, बस जिद पर और गाली-गलौज पर उतर आते हैं. इसलिए अच्छा है कि मुफ्त इलाज हीं कर दिया जाए.

Advertisement

जयपुर में निजी अस्पतालों में रोजाना करीब 20 से 30 हजार मरीज आते हैं जिनकी संख्या में 50 से 60 फीसदी की कमी आठ नवंबर के 500-1000 के नोट बंद होने के बाद आया है. इसबीच जयपुर के गोपालपुरा नर्सिंग होम में इनकम टैक्स ने छापा मारकर 70 लाख 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए हैं. जिसके बाद से निजी अस्पतालों में पुराने नोट लेने को लेकर खौफ है.

Advertisement
Advertisement