सोशल मीडिया के दौर में इसके दुरुपयोग की भी तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट कई बार हिंसा और विवाद की वजह बने हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला आईएएस ऑफिसर के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं.
ये मामला यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी से जुड़ा है. टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के गंगानगर में जिला परिषद के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इससे पहले वो भीलवाड़ा की एसडीएम भी रह चुकी हैं. टीना डाबी ने शिकायत की है कि उनके नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स चलाए जा रहे हैं.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, टीना डाबी ने ऐसे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट्स की शिकायत की है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीना की शिकायत पर गंगानगर के थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया है कि आईटी एक्ट और आईपीसी की संबद्ध धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि टीना डाबी एक यंग आईएएस ऑफिसर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. टीना ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वो एक्टिव रहती हैं. दोनों ही जगह टीना के फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या है.