scorecardresearch
 

राजस्थान में एक महीने में 10 लाख लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े

राजस्थान में आम आदमी पार्टी से जुड़ने की होड़ सी लगी है. आठ दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक राज्य में 10 लाख से ज्यादा लोग पार्टी का सदस्य बन चुके हैं. अकेले जयपुर में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग 'आप' से जुड़ चुके हैं. पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

राजस्थान में आम आदमी पार्टी से जुड़ने की होड़ सी लगी है. आठ दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अब तक राज्य में 10 लाख से ज्यादा लोग पार्टी का सदस्य बन चुके हैं. अकेले जयपुर में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग 'आप' से जुड़ चुके हैं. पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

Advertisement

जयपुर के अस्पताल रोड पर एक छोटा-सा हॉल 'आप' पार्टी का दफ्तर है. इस दफ्तर में इन दिनों सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रहती है. जयपुर में पार्टी के मीडिया प्रभारी मुल्कराज आनंद कहते हैं, 'अभी तक हमलोग राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा सदस्य बना चुके हैं और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऑटो ड्राईवर हो या छात्र या फिर डॉक्टर, हर तरह के लोग पार्टी का सदस्य बनने आते हैं. लोग खुद ही फुलटाईम वोलिंटियर बन कर काम कर रहे हैं.

आनंद बताते हैं कि 10 जनवरी से मेंबरशिप ड्राईव शुरू हो रहा है, लेकिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही राज्य में जिला से लेकर बलॉक स्तर पर लोग पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं.

राजस्थान में मेंबरशिप ड्राईव के अलावा 'आप' छात्र संसद और भ्रष्टाचार विरोधी गोष्ठी जैसी गतिविधियां कर रही है. पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक जैन कहते हैं, 'हमारे साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है और हम पूरी तैयारी के साथ सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.'

Advertisement

जाहिर है प्रदेश में 'आप' की लोकप्रियता को देखते हुए सबसे ज्यादा भयभीत सत्ताधारी बीजेपी है. ऐसे में बीजेपी अपने अफसर से लेकर नेताओं तक को सादगी का पाठ पढ़ा रही है. पार्टी की ओर से हर रोज दो-दो मंत्रियों को पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाने के निर्देश दिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement