राजस्थान के तीन बड़े कारोबारी समूहों पर इनकम टैक्स का सर्वे शुरू हो गया है. एक साथ 28 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है. इस दौरान 200 से अधिक इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम मौजूद है. साथ ही 100 पुलिस जवान भी कार्रवाई के दौरान मौजूद है. कोरोना में आयकर विभाग की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के अधिकारी सुमेर सैनी, गोकुल कृपा ग्रुप, नवरतन अग्रवाल, सिल्वर आर्ट और चोरडिया सिटी में सर्वे कर रहे हैं. आयकर विभाग को मिले इनपुट में भारी संख्या में कैश भी बरामद होने की संभावना है. विभाग कारोबारियों के आवास, दफ्तर सहित 28 ठिकानों पर दबिश दे रहा है.