इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के एग्जिट पोल में राजस्थान का हाल देखें तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने मिशन 25 का सपना साकार करती दिख रही हैं. बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 20 सीट जीतने वाली कांग्रेस को इस बार 0-4 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा.
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी गठबंधन को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य को 20 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
वोट शेयर
पार्टी 2009 2014 बदलाव
कांग्रेस 47.2 33 -14.2
बीजेपी 36.3 47 10.7
अन्य 16.5 20 3.5
सीटों का अनुमान
पार्टी 2009 2014
कांग्रेस 20 0-4
बीजेपी 4 21-25
अन्य 1 0- 1