देश में रेलवे टिकट के लिए एक और मारामारी जारी रहती है, वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो बेटिकट यात्रा करते हैं. इसी कड़ी में रेलवे के कोटा मंडल ने सिर्फ 12 घंटों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों से दो लाख 47 हजार रुपये वसूलने का काम किया है. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर कुल 458 मामले भी दर्ज किए गए हैं.
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम से लगातार बारह घंटे तक विभिन्न रेल स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा के 236 मामले पकड़े गए, जिनसे 1,52,545 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
चौधरी के मुताबिक, इस दौरान अनियमित यात्रा के 190 मामले भी पकड़े गए, जिनसे जुर्माना के तौर पर 85,925 रुपये की वसूली हुई. यही नही, बिना बुक किए हुए सामान ले जाने के क्रम में 32 मामले दर्ज किए गए हैं,जिनसे 9470 रुपये की वसूली हुई है.
-इनपुट भाषा से