राजस्थान के जयपुर में इटली से आए एक पर्यटक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उसे सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के निगरानी वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल यात्री को अलग रखकर उसपर निगरानी रखी जा रही है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चला है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं? फिलहाल उसके खून का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. अब तक इस राज्य में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं मिला है.
मीडिया से बात करते हुए विभाग ने कहा, '29 फरवरी को एक यात्री इटली से जयपुर पहुंचा था. उसकी स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान उसमें COVID-19 के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. तब उसका टेस्ट निगेटिव आया. हालांकि दूसरी बार, टेस्ट के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.'
उन्होंने आगे कहा, 'यात्री को सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. चूंकि उसकी दो अलग-अलग टेस्ट रिपोर्ट आई है, इसलिए उसका ब्लड सैंपल फिर से टेस्ट के लिए भेजा गया है. इतना ही नहीं एहतियातन उन लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी जो पिछले दो दिनों में उनके संपर्क में आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के दो केस
कोरोना वायरस की दहशत अब भारत में भी फैल गई है. भारत में भी कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा कि COVID-19 के दो नए मामले सामने आए हैं. एक मामला दिल्ली का है, वहीं दूसरा तेलंगाना का है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, COVID-19 के दो पॉजिटिव केस दिल्ली और तेलंगाना में सामने आए हैं. वे इटली और दुबई की यात्रा कर चुके हैं. अब तक कोरना वायरस के 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
और पढ़ें- कोरोना वायरस से सहमीं दीपिका, पेरिस फैशन वीक का दौरा किया रद्द
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले ही तैयार हैं. हम हर देशों पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं. हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि किस दिशा में हमें काम करना है. अगर स्थितियां और बढ़ती हैं तो हम दूसरे देशों से भी यात्रा की आवाजाही पर पाबंदी लगा सकते हैं.