राजस्थान के पोखरण के पास ट्रेनर एयरक्राफ्ट IAF जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि हादस में दोनों पायलट सुरक्षित है. हादसे के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
FLASH: IAF jaguar(trainer aircraft)crashes over Pokhran (Jaisalmer, Rajasthan). Both pilots managed to eject safely.Court of Inquiry ordered
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016