जयपुर में एक शेल्टर होम में बच्चियों से बलात्कार का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां पढ़ाने लिखाने के नाम पर 27 नाबालिग बच्चियों को रखा गया था.
जयपुर के मानसरोवर में संतोष विला के बंद दरवाजे के पीछे नेकी के नाम पर शोषण की शिकार हो रही थीं नाबालिग बच्चियां. बारह साल से चल रहे इस ग्रेस होम से पुलिस ने एक दो नहीं 27 बच्चियों को छुड़ाया और उन्होंने अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए.
पुलिस के मुताबिक दो बच्चियों ने बताया कि शेल्टर होम का संचालक जैकब उनके साथ शराब पीकर बलात्कार करता था.
बताया जाता है कि साल दो हजार से खुला ये शेल्टर होम अवैध है, जिसमें असम, बिहार, नागालैंड और मिजोरम से गरीब बच्चियां लाई जाती थीं लेकिन बच्चियों को आसरा देने के नाम पर होता था शोषण.
बेसहारा बच्चों के लिए खोला गया आश्रम शराब पीने का अड्डा बन गया और पुलिस ने इस अड्डे पर छापा मारा तो शराब की तीन हजार से ज्यादा खाली बोतलें बरामद हुई.