विधानसभा में विधायकों के सवाल पूछने की व्यवस्था इसलिए की गई थी कि विधायक जनता से जुड़े मामले सदन में उठा सकें. लेकिन 1 सितंबर से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा सत्र के लिए एक विधायक के पूछे गए सवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं. परिवहन और पुलिस विभाग विधायक जी के ऐसे सवालों के जवाब तैयार करने में जुटा है, जिससे तीन लोगों को अपनी बीएमडब्लू के नीचे रौंदने वाले विधायक के बेटे को जेल से रिहा कराने में मदद मिले.
ये सवाल हैं बीएमडब्लू हिट एंड रन मामले में जेल में बंद सिद्धार्थ महारिया के विधायक पिता नंद किशोर महारिया के. नंद किशोर महारिया ने जनता के नहीं अपने बेटे के लिए गृह मंत्रालय और गृह मंत्री से सदन में सवालों के जवाब चाहे हैं. पुलिस ने मौके पर ही कार चलाते हुए शराब के नशे में मदहोश विधायक के बेटे को हादसे के बाद पकड़ा, लेकिन सीकर के फतेहपुर से विधायक सदन में जानना चाहते हैं कि हादसे के वक्त बीएमडब्लू गाड़ी कौन चला रहा था. बीएमडब्लू कार के चालक की लाइसेंस की प्रति सदन के पटल पर रखी जाए. महारिया ने कुल 22 सवाल किए हैं, जिसमें एक ही सवाल को कई बार घुमाकर सरकार के घेरने की कोशिश की है.
इस मामले पर राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि वैसे तो एमएलए सवाल पूछने के लिए स्वतंत्र हैं, मगर जहां तक मेरी जानकारी है और जो अबतक की रवायत रही है कोई भी विधायक इस तरह से अपने मामले को न तो सदन में उठा सकता है औ ना ही कोई अपने मामले को लेकर सवाल पूछ सकता है.
विधायक के बेटे को बचाने के लिए सदन में पूछे गए कुछ सवाल ये हैं...
1. एक जुलाई को अशोक नगर थाना क्षेत्र में हुई बीएमडब्लू कार व टैंपो तथा पीसीआर वैन की दुर्घटना के समय कार का ड्राइवर कौन था? पूरी जानकारी सदन में रखें.
2. बीएमडब्लू के ड्राइवर और टैंपो चालक के ड्राइविंग लाइसेंस सदन में रखें.
3. जयपुर में एक्सीडेंटल थाने कब खोले गए? ऑर्डर की प्रति सदन में रखें.
4. एक्सीडेंटल थाने कौन-कौन सी धारा में जांच कर सकते हैं? विवरण सदन की पटल पर रखें.
5. क्या जयपुर में पीसीआर वैन के खड़े होने के स्थान निर्धारित हैं? यदि हां तो कौन-कौन से स्थान और यदि नहीं तो क्यों? विवरण सदन में रखें.
6. क्या जयपुर में दौड़ रही पीसीआर वैन के कागजात जैसे आरसी, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, प्रदूषण आदि के कागजात पूरे हैं? इनकी वैलिडिटी और विवरण सदन में रखें.
7. अशोक नगर थाना क्षेत्र में एक जनवरी 2015 से 31 जुलाई 2016 तक कौन-कौन सी जगह पर कितनी वाहन दुर्घटनाएं हुईं? उन हादसों में कितने लोग हताहत हुए? पूरा विवरण सदन में रखें.
सिद्धार्थ महारिया पर आरोप है कि एक जुलाई 2016 को रात के करीब एक बजे अपनी बीएमडब्लू कार से ऑटो से जा रहे तीन मजदूरों को कुचल कर मार डाला. मौके पर खड़ी पीसीआर वैन को भी टक्कर मारी जिससे 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. विधायक जी का बेटा मौके से पकड़ा गया और अभी जेल में है.