जयपुर में सरकारी लो फ्लोर बसें सड़क पर चलती-फिरती यमदूत बनती जा रही हैं. जयपुर के व्यस्त टोंक रोड चौराहे पर एक लड़की पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए रेड लाईट देखकर जेब्रा क्रासिंग पार कर रही थी. तभी अचानक से एक लो फ्लोर बस रेड लाईट सिग्नल को तोड़ते हुए लड़की के ऊपर चढ़ गई. साथ ही स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बस ने 35 फीट तक लड़की को घसीटा
50-60 कि.मी. प्रति घंटे के स्पीड से आ रही बस ने लड़की को करीब 35 फीट तक घसीटा. पहले तो बस की स्पीड देखकर लोग भागे मगर बस जैसे ही एक दीवार से टकराकर बस रुकी तो लोग लड़की को बचाने पहुंचे. वहां देखा तो किनारे से जा रहे स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मगर लड़की का हाथ बस के नीचे दबा था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस खाली हाथ मौके पर पहुंची. बता दें कि ड्राईवर तो मौके से भाग गया.
लोगों ने बस को उठाकर बचाया लड़की को
घटना के बाद जयपुर के लोगों ने हिम्मत दिखाई . बस में सवार लोग उतरे और आस पास के लोग जुटे. किसी ने सरकारी मदद का इंतजार नहीं किया और सैकड़ो लोगों ने बस को अपने हाथों से उठा लिया और लड़की को बचा लिया.
19 साल के विशाल जीओ बाबू बीएससी का छात्र था और ट्यूशन पढ़ने जा रहा . उसकी मौके पर मौत हो गई. जिस लड़की को बचाया गया वो सीकर की रहनेवाली है और इसी साल पढ़ने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी में आई है.