scorecardresearch
 

जयपुर मंडी की व्यवस्था से नाखुश किसान, मूंगफली का सही दाम नहीं मिलने पर जाहिर की नाराजगी

किसान माणक राम का कहना है कि जोधपुर के ओसियां में 10 बीघे में मूंगफली की फसल लगाई थी और प्रति बीघा के हिसाब से 5000 रुपए उपजाने में खर्च हुआ है. पर यहां पर तीन-चार दिनों से कोरोना का जोखिम लेते हुए बैठे हुए हैं पर भाव नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
X
मूंगफली के दामों से नाखुश हैं किसान (फाइल फोटो)
मूंगफली के दामों से नाखुश हैं किसान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयपुर मंडी में पहुंचे किसान नाखुश
  • मूंगफली के दामों से नाखुश हैं जयपुर मंडी के किसान

एक तरफ कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों में ठनी हुई है तो दूसरी तरफ कृषि कानून के खिलाफ कानून बनाने वाले राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी जयपुर के कुकर खेड़ा मंडी में किसानों का हाल जाना तो पता चला कि किसान मंडी व्यवस्था से भी खुश नहीं है और वह चाहता है कि नए कानून के तहत अगर खेत पर पूरा दाम मिल जाए तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं है. मगर अफसोस की बात है कि बहुत कम किसान जानते हैं कि नया कृषि कानून क्या है.

Advertisement

जब मंडी में किसानों के मूंगफली के खरीदने और बेचने के तौर तरीके देखा तो पता चला कि किसान बहुत ज्यादा खुश नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं मगर उनके गृह जिले जोधपुर से किसान 350 किलोमीटर दूर से मूंगफली लेकर जयपुर में बेचने आए हैं और वहां पर भी ऑक्शन हुआ मगर इन्हें दाम नहीं मिला.

देखें आजतक LIVE TV

इनका कहना है कि मूंगफली का दाम कम से कम 60 रुपये किलो होना चाहिए जबकि मंडी में 47 से 48 रुपये ही भाव मिल रहे हैं. ऐसे में लागत तो छोड़िए पूरा घाटा होगा. सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं रही है और जो व्यापारी जोधपुर में खेत पर खरीदने जा रहे हैं वह पैसे देते नहीं हैं, ऐसे में पिछले तीन-चार दिनों से ट्रक में माल लेकर 4-5 व्यापारी इस मंडी में बैठे हुए हैं. इस इंतजार में कि कब ऑक्शन में उन्हें 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भाव मिलेगा. 

Advertisement

किसान माणक राम कह रहे हैं कि जोधपुर के ओसियां में 10 बीघे में मूंगफली की फसल लगाई थी और प्रति बीघा के हिसाब से 5000 रुपए उपजाने में खर्च हुआ है. पर यहां पर तीन-चार दिनों से कोरोना का जोखिम लेते हुए बैठे हुए हैं पर भाव नहीं मिल पा रहा है. अगर सरकार नए बिल में ऐसा कोई नियम बना दे कि खेत पर ही पूरे दाम मिले तो हमारे लिए तो वह बिल अच्छा है. दूसरे किसान हैं सुखराम जो नए कृषि बिल के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. वह कहते हैं कि हम तो जोधपुर से फसल लेकर जयपुर आए हैं मगर दाम नहीं मिल रहा है. अगर सरकार ऐसा कोई कानून बनाती है इसमें खेत परिधान मिल जाए तो अच्छा है.

 

Advertisement
Advertisement