scorecardresearch
 

जयपुर लिट फेस्ट में प्रसून और जावेद अख्तर का करणी सेना करेगी विरोध

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि प्रसून जोशी ने चंद रुपयों के लिए मां पद्मावती का सौदा किया है और ऐसे इंसान को जयपुर में नहीं आने देंगे. इसके अलावा जावेद अख्तर के नाम पर भी करणी सेना का विरोध है.

Advertisement
X
जावेद अख्तर-प्रसून जोशी
जावेद अख्तर-प्रसून जोशी

Advertisement

हर साल विवादों में रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर इस साल भी पद्मावत फिल्म के विवादों का साया मंडराने लगा है.

करणी सेना ने ऐलान किया है कि इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को नहीं घुसने देंगे. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में  प्रसून जोशी बतौर गीतकार बुलाए गए हैं.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि प्रसून जोशी ने चंद रुपयों के लिए मां पद्मावती का सौदा किया है और ऐसे इंसान को जयपुर में नहीं आने देंगे. इसके अलावा जावेद अख्तर के नाम पर भी करणी सेना का विरोध है. करणी सेना ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अगर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जावेद अख्तर आते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा.

गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मुगलों और अंग्रेजों के जमाने में राजपूत कहां थे, जब उन्होंने घुटने टेक दिए थे. उसके बाद से राजस्थान में राजपूत उनका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक सरकार से  सुरक्षा देने की मांग करेंगे. साथ ही करणी सेना के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे. बता दें, 25 जनवरी से जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल हो रहा है, इसमें देश विदेश से हजारों की संख्या में लोग शि‍रकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement