भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'अतिथि देवो भव:' की मुहिम को एक बार फिर धक्का लगा है. खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है जहां एक विदेशी छात्रा से रेप किए जाने का मामला सामने आया है. लड़की ने एक गाइड पर रेप का आरोप लगाया है.
खबरों के मुताबिक, जापान के टोक्यो शहर में स्पैनिश मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय छात्रा जयपुर घूमने आई थी. जयपुर घूमने के दौरान जलमहल के पास उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जिसने अपने आप को गाइड बताया. जयपुर घूमाने के बहाने युवक पीड़ित लड़की को दुदू क्षेत्र के मौजमा बाग इलाके में ले गया और फिर नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसका रेप किया.
पीड़ित लड़की ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित लड़की के बयान के मुताबिक पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक ओला कैब का ड्राइवर बताया जा रहा है.