scorecardresearch
 

जयपुर में अखबार हॉकर की हत्या के बाद बवाल, सड़क पर उतरे बीजेपी नेता

पुलिस बल ने प्रदर्शन में मौजूद लोगों को लाठियां भांजकर खदेड़ना शुरू किया तो गुस्साई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इनमें पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित कई लोग और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

Advertisement
X
विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (फोटो-शरत कुमार)
विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (फोटो-शरत कुमार)

Advertisement

जयपुर के खोहनागोरियान इलाके में मदीना कॉलोनी में बुधवार सुबह अखबार बांटने वाले हॉकर मन्नूलाल वैष्णव की हत्या के बाद बवाल मचा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के धरने और प्रदर्शन ने देखते-देखते सांप्रदायिक रूप ले लिया और पुलिस को लाठी भांज कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा. गुस्साई भीड़ ने खोहनागोरियान थाने के बाहर मेन रोड पर जाम लगा दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर हंगामा किया. वहां जमकर नारेबाजी की और मामले में लापरवाही बरतने वाले थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह को सस्पेंड करने की मांग की.

खोहनागोरियान इलाके में हॉकर की हत्या की खबर पर बीजेपी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रह चुके पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और बस्सी से विधायक रहे लक्ष्मीनारायण मीणा भी खोहनागोरियान थाने पहुंच गए. इनका आरोप था कि जिस मानसिक कमजोर आरोपी रफीक खान को हत्या के आरोप में पकड़ा गया है, उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. यहां नेता और पुलिस अफसरों के बीच विवाद बढ़ता चला गया.

Advertisement

पहले पुलिस और भीड़ में मौजूद लोगों के बीच धक्कामुक्की हुई. इस बीच लोगों ने थाने में ही टेंट लगाकर वहां धरना देने का प्रयास किया. जब पुलिस बल ने प्रदर्शन में मौजूद लोगों को लाठियां भांजकर खदेड़ना शुरू किया तो गुस्साई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इनमें पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित कई लोग और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

पूर्व विधायक कैलाश वर्मा की तबियत बिगड़ने पर पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा उन्हें अस्पताल ले जाने लगे. इस बीच पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया. कन्हैयालाल मीणा का कहना है कि पुलिस ने उन्हें सड़क पर घसीटते हुए लाठियां बरसाई. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने गोनेर तिराहे पर टायर फूंककर विरोध जताया. मामले के विरोध में बीजेपी के सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी खोहनागोरियान थाने पर पहुंचे और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी खोहनागोरियान थाने पर पहुंच गए. पुलिस का अतिरिक्त जत्था इलाके में तैनात कर दिया गया. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाली. घटना को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी खोहनागोरियान थाने पर पहुंचा. सांसद रामचरण बोहरा, अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी सहित बीजेपी पदाधिकारियों ने न्याय की मांग को लेकर थाने के बाहर धरना दिया. बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अस्पताल पहुंचकर घायल बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राज्य सरकार की निंदा की.

Advertisement
Advertisement