scorecardresearch
 

शराब पीकर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति से की मारपीट, जयपुर के एसीपी पर एक्शन

शराब पीकर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति से मारपीट के आरोप में जयपुर के एसीपी संजीव चौधरी पर कार्रवाई हुई है. जयपुर कमिश्नरेट के मानसरोवर एसीपी संजीव चौधरी पर वकीलों ने बुधवार देर रात को शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
संजीव चौधरी
संजीव चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब पीकर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति से की मारपीट
  • जयपुर के एसीपी को किया गया एपीओ
  • माफी मांगने का ऑडियो भी वायरल

शराब पीकर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति से मारपीट के आरोप में जयपुर के एसीपी संजीव चौधरी (Sanjeev Chaudhary) को APO कर दिया गया है. जयपुर कमिश्नरेट के मानसरोवर एसीपी संजीव चौधरी पर वकीलों ने बुधवार देर रात को शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

इस घटना के बाद एसीपी संजीव चौधरी का पीड़ित व्यक्ति के साथ माफी मांगने का ऑडियो वायरल हुआ. शाम होते-होते राजस्थान के डीजीपी एम.एल.लाठर ने एसीपी को हटाकर मुख्यालय में ही उपस्थिति देने के आदेश जारी किया है.

इस घटनाक्रम को लेकर मुहाना थाने में परिवाद दर्ज करवाया है. वहीं, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए एसीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी. परिवादी रोहन शक्तावत का कहना है कि बुधवार रात को मित्रों के साथ मिलने मुहाना रोड की तरफ आया था. वंदे मातरम सर्किल के पास गाड़ी को साइड में खड़ी करके वह फोन पर बात कर रहा था.

इस दौरान सरकारी वाहन में एसीपी संजीव चौधरी वहां पर आए. वे पास में खड़े होकर गाड़ी की चाबी मांगने लगे. उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. उसने चाबी मांगने का कारण पूछा तो उन्होंने गाली-गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वकीलों की ओर से कंट्रोल रूम में शिकायत भी की गई, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं एक दूसरे ऑडियों में एसीपी संजीव चौधरी एडवोकेट से माफी मांग रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement