scorecardresearch
 

अपराध पर नकेल के लिए पुलिस की पहल, हाई टैक कंट्रोल रूम की शुरुआत

जयपुर में अपराधियों पर नकेल के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है. जयपुर पुलिस ने अभय कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. पुलिस का दावा है कि ये देश का पहला ऐसा स्मार्ट और इंटेलिजेंट कंट्रोल रूम होगा जहां महज एक क्लिक पर शहर का सूरतेहाल पता लग जाएगा.

Advertisement
X
कंट्रोल रूम में सीएम वसुंधरा राजे
कंट्रोल रूम में सीएम वसुंधरा राजे

जयपुर में अपराधियों पर नकेल के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है. जयपुर पुलिस ने अभय कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. पुलिस का दावा है कि ये देश का पहला ऐसा स्मार्ट और इंटेलिजेंट कंट्रोल रूम होगा जहां महज एक क्लिक पर शहर का सूरतेहाल पता लग जाएगा. साथ ही 100 नंबर डायल करने पर फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस हो जाएगी और महज पांच मिनट के अंदर उसकी सहायता के लिए पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी.

Advertisement

कंट्रोल रूम चलाने के लिये 250 से भी ज्यादा लोग रखे गये हैं. सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा हाई रेजुलेशन कैमरे शहर में फिट किये गये हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि जयपुर देश में पहला ऐसा शहर होगा जहां इस तरह के हाईटेक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी. साथ ही शहरों में तेज स्पीड से गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस कंट्रोल रूम में पहुंची. राजे ने कंट्रोल रूम का जायजा लिया और अपराध कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.

Advertisement
Advertisement