scorecardresearch
 

जयपुर के VIP इलाके में धंस गई सड़क, सवारी सहित ऑटो 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

जयपुर के जिस चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसी है, वह बेहद व्यस्त सड़क है. यहां दिनभर में औसतन दोपहिया, कार, बसों समेत 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. ऐसे में अगर यह हादसा पीक ऑवर्स में होता तो भयावह स्थिति हो सकती थी. हादसे के बाद प्रशासन ने लीपा-पोती का काम शुरू कर दिया.

Advertisement
X
जयपुर में बना बड़ा सा गड्ढा (फोटो-शरत)
जयपुर में बना बड़ा सा गड्ढा (फोटो-शरत)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गड्ढे में ऑटो के गिरने से युवती और ड्राइवर हो गए घायल
  • शहर का व्यस्ततम सड़क, गुजरते हैं रोजाना 50 हजार वाहन
  • सीवर लाइन 50 साल से ज्यादा पुरानी, लेकिन नहीं हुई मरम्मत

जयपुर के वीआईपी इलाके सी-स्कीम में आज शनिवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब तेज आवाज के साथ सड़क अचानक धंस गई और उस दौरान वहां से गुजरा रहा ऑटो करीब 20 फीट नीचे जा गिरा. ऑटो में सवार युवती और ड्राइवर घायल हो गए.

Advertisement

यह हादसा आज सुबह 6.10 बजे पर हुआ और इसके ठीक बाद कोने पर लगी ट्रैफिक लाइट भी ऑटो पर आ गिरी. ऑटो में चालक के साथ ही एक युवती भी सवार थी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर ऑटो से चालक और युवती को घायल अवस्था में बाहर निकाला. फिर दोनों को एंबुलेंस से एसएमएस हॉस्पिटल भेज दिया गया.

प्रशासन की लीपा-पोती

जयपुर में सचिवालय से एक किमी दूर चौमूं हाउस सर्किल पर शनिवार सुबह अचानक सड़क धंस गई. सड़क पर 25 फीट गहरा और 30 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया. इस बीच सड़क से गुजर रहा एक ऑटो गड्ढे में जा गिरा. इसमें ऑटो चालक और युवती घायल हो गई.

हादसा सुबह 6.10 बजे हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे के तुरंत बाद वहां एक सुरक्षा गार्ड और कुछ ऑटो चालक पहुंच गए. उन सभी ने रस्सी से युवती और ऑटो चालक को गड्ढे से बाहर निकाला. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि दोनों सुरक्षित हैं.

Advertisement

शहर के जिस चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसी है, वह बेहद व्यस्त सड़क है. यहां दिनभर में औसतन दोपहिया, कार, बसों समेत 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. ऐसे में अगर यह हादसा पीक ऑवर्स में होता तो भयावह स्थिति हो सकती थी. हादसे के बाद प्रशासन ने लीपा-पोती का काम शुरू कर दिया.

50 साल पुरानी सीवर लाइन

जयपुर नगर निगम उपायुक्त आरके मेहता ने कहा कि जो सड़क धंसी है उसके नीचे 50 साल पुरानी सीवर लाइन है. इस सीवर लाइन को अजमेर पुलिया से चौंमू हाउस सर्किल तक बदलना है. करीब एक किलोमीटर लंबाई में इस लाइन को बदलने का काम करवाने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं. काम शुरू करने ही वाले थे, कि यह हादसा हो गया. ये सीवर लाइन शहर की मुख्य लाइनों में से एक है.

हादसे में घायल युवती का नाम रेखा कोटिया (28) है. वह सुबह सिंधि कैंप बस स्टैंड पहुंची. वहां से ऑटो में बैठकर घर जा रही थी. ऑटो सहकार रोड से होकर टोंक फाटक की तरफ जा रहा था तभी चौमूं हाउस सर्किल पर हादसा हो गया.

देखें: आजतक LIVE TV

चंद सेकंड्स में धंसी सड़क से ऑटो चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला. ऑटो गड्‌ढे में समा गया. हादसे के तुरंत बाद वहां नजदीक में ही चाय पी रहा एक गार्ड मौके पर पहुंचा. उसने देखा कि युवती और चालक गड्‌ढे के अंदर चिल्ला रहे थे. इस दौरान वहां कुछ और ऑटो चालक पहुंच गए.

Advertisement

युवती और ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए सभी ने ऑटो स्टार्ट में इस्तेमाल होने वाली 5-6 रस्सियों को जोड़ा. रस्सी को नीचे डालकर युवती और ड्राइवर को बांधकर बाहर निकाला गया. हालांकि, इस दौरान इस बात को लेकर सभी डरे हुए थे कि कहीं सड़क का और हिस्सा न धंस जाए. घायल युवती रेखा टोंक फाटक के पास मधुबन कॉलोनी की रहने वाली है. उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

2017 में भी धंस गई थी सड़क
घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन से ऑटो रिक्शा को बाहर निकाला गया.

बहरहाल, मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे और गार्ड की मदद के लिए आगे आए स्थानीय निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस रोड के दूसरे छोर पर पहले भी ऐसा ही एक बड़ा गड्ढा हुआ था. जुलाई 2017 में इसी सीवर लाइन में लीकेज होने के कारण सड़क धंस गई थी. उस समय भी लगभग इतना ही बड़ा गड्ढा हो गया था. तब भी नगर निगम, जेडीए प्रशासन इस सीवर लाइन को बदलने की बात कह रहा था. यह सीवर लाइन 50 साल से ज्यादा पुरानी बताई जा रही है और अंदर ही अंदर पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक बदला नहीं गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement