scorecardresearch
 

राजस्थानः कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, सिनेमाघर भी खोलने की इजाजत

कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी देखी गई है. ऐसे में ये निर्णय लिया गया है.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर हुई बैठक
  • हेल्थ प्रोटोकॉल की शर्तों के पालन के साथ खोले जाएंगे स्कूल

राजस्थान में गहलोत सरकार ने 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. हेल्थ प्रोटोकॉल की शर्तों के पालन के साथ स्कूल खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोरोना से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतनी की बात कही है. 

Advertisement

कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी देखी गई है. स्थिति के नियंत्रण में रहने के दृष्टिगत 8 फरवरी से स्कूलों को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए प्रोटोकॉल की शर्तों के साथ खोलने का फैसला लिया गया है. 

सीएम ने कहा कि कॉलेजों को स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खोलने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे. सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में क्षमता से 50 फीसदी सीटों तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा सामाजिक और अन्य आयोजनों में 200 लोगों तक उपस्थिति की छूट दे दी गई है.

बैठक में पटाखों की दुकानों, विभिन्न धर्मों के मेलों के आयोजन के विषय में पूर्व में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने का भी निर्णय लिया गया. सीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में सभी को अभी भी अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है. 

Advertisement

J-K में एक फरवरी से प्रभावी होंगे नए नियम 

जम्मू कश्मीर में कोरोना के नए दिशानिर्देश एक फरवरी से प्रभावी होंगे. यहां सभी 20 जिले ग्रीन जोन श्रेणी में हैं. शैक्षणिक संस्थान, रेस्तरां और सिनेमाघर (100% क्षमता के साथ) खोले जा सकते हैं. इसके अलावा एक फरवरी से प्रति दिन 25000 तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा कर सकते हैं. 
 


Advertisement
Advertisement