जयपुर पुलिस ने एक बार फिर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से की गई इस कार्रवाई में 12 और 13 सितंबर को 79 कार, 153 टू-व्हीलर और एक मिनी बस, एक ट्रक, दो ऑटो रिक्शा, एक टेंपो, एक ट्रैक्टर और 3 लोडिंग वालों को पकड़ा गया. ट्रैफिक पुलिस डीसीपी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में जयपुर में अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया गया. कार्रवाई में बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियां और टू-व्हीलर जब्त किए गए.
डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या में कमी आई है. ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से लोगों में सुधार भी हो रहा है और दुर्घटनाएं भी कम हो रही हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियों से ट्रैफिक पुलिस का मैदान भर गया है. पुलिस के मुताबिक, अभियान को कोर्ट ने भी सराहा है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को कोर्ट में भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है.
जब्त किए गए वाहन अब सोमवार को ही कोर्ट से छूट पाएंगे. हालांकि राजस्थान में अभी नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है लेकिन पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 6 से लेकर 3 साल तक की सजा और दो हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक का जुर्माना है. लेकिन कोर्ट ने पिछली बार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 5 हजार से लेकर 6 हजार तक जुर्माना लगाया था. इनमें से शराब पीकर गाड़ी चलाने के एक आदतन अपराधी को 3 महीने की सजा भी सुनाई.