राजस्थान के जालौर जिले में प्रशासन ने रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों से अपनी बहनों को शौचालय उपहार के तौर पर देने की अपील की है. जिला प्रशासन व्हाट्स ऐप और ई मेल के जरिए इस अभियान को लोगों तक पहुंचा रहा है.
प्रशासन ने की अपील
जालौर जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने कहा, ‘हमने रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों को अपनी बहन को शौचालय उपहार के रूप में देने की अपील की है. हमने भाइयों से अपने घर में अविवाहित बहनों के लिये शौचालय बनाने और विवाहित बहनों के ससुराल में शौचालय बनाने का आग्रह किया है.’ इस अभियान में भाग लेने के लिये भाइयों को 29 अगस्त से पहले जिला प्रशासन को एक सादे कागत पर आवेदन करना था.
भाइयों को प्रमाण पत्र मिलेगा
पहले तीन भाइयों को जिला स्तर पर सम्मान के लिये चुना जायेगा और अन्य को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन शौचालय बनाने की पुष्टि करेगा.
अजमेर में भी प्रशासन की पहल
अजमेर में भी प्रशासन ने भाइयों को रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को उपहार के रूप में पक्का शौचालय बनाने के लिये कहा गया है. अजमेर जिला कलक्टर आरूषि ए मलिक ने कहा कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर न केवल भाइयों बल्कि बहनें और जो आर्थिक रूपसे सशक्त है उन्हें भी पक्का शौचालय बना कर उपहार में देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है.
मलिक ने कहा कि ‘हमारी मुहिम के अच्छे परिणाम मिल रहें है और कई लोगों ने लिखित में दिया है. जो लोग इस मुहिम में भाग लेंगे उन्हें जिला प्रशासन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेगा.'