बीजेपी नेता ओम माथुर ने कहा कि टिकट न मिलने के कारण जसवंत सिंह का बगावत करना गलत था और उन्हें लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से बचना चाहिए था.
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ टिकट के आधार पर जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेता का बगावत कर जाना ठीक नहीं था.’ माथुर ने बताया, ‘उन्हें टिकट नहीं देने के पीछे जरूर कोई कारण रहा होगा. उन्हें इस तरह का कदम उठाने से बचना चाहिए था.’ माथुर ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि सिंह का निलंबन वापस लिया जा सकता है अथवा नहीं.
पार्टी के गुजरात मामलों के प्रभारी माथुर ने कहा कि सिंह की वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ बैठक उनका निजी मामला है और पार्टी में कौन रहेगा, कौन नहीं इसका निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा. सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी.
बीजेपी से टिकट न मिलने पर सिंह ने बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी प्रत्याशी कर्नल सोनाराम से हार गए. बगावत के बाद सिंह को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.