थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की. शराब पीकर गलती करने पर अक्सर लोग इस गाने की एक लाइन गुनगुना देते हैं, लेकिन कोई अधिकारी सरकारी दफ्तर में बैठकर शराब के नशे में चूर हो और यह लाइन गुनगुनाए तो सरकार के लिए फजीहत हो जाती है.
इसी तरह का वीडियो झालावाड़ से मनोहर थाना के पटवारी मुकेश मीणा का वायरल हुआ है. झालावाड़ जिले के पटवारी मुकेश मीणा पटवार भवन में टेबल पर शराब रखकर नशे में धुत होकर सिगरेट के कश लगा रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने मीडिया के लोगों को सूचना दे दी.
कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड
अचानक सामने कैमरा देखकर नशे में धुत पटवार महोदय आग बबूला हो गए. नशे में धुत पटवारी ने मीडियाकर्मियों के कैमरे छीनकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद उनका यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सरकार की किरकिरी होने लगी. कलेक्टर ने पटवारी महोदय को सस्पेंड कर दिया.
पटवारी महोदय तो सस्पेंड हो गए लेकिन वहां के लोगों ने इनकी करतूतें बतानी शुरू कीं तो प्रशासन के भी माथे पर पसीना आ गया. लोगों ने कहा कि पटवारी जी रोज इसी तरह से पटवार भवन में शराब लेकर बैठ जाते हैं. शराब के साथ-साथ सिगरेट के धुंए उड़ाते रहते हैं और जो कोई आता है उसके साथ गाली गलौज करने लगते हैं. कोई ज्यादा बोलता है तो यही गाना गुनगुनाने लगते हैं. थोड़ी सी जो पी ली है... चोरी तो नहीं की.
लेकिन आज मामला तूल पकड़ गया और हंगामा बढ़ा तो पुलिस पहुंच गई. पुलिसवालों ने आला अधिकारियों को सूचना दी तो इलाके के उपखंड अधिकारी सागरबल रैगर मौके पर पहुंचे और पूरी रिपोर्ट कलेक्टर महोदय को दी. वहां से इनके सस्पेंशन के आदेश हुए. भले ही सरकार के लिए पटवार भवन हो लेकिन पटवारी मुकेश कुमार मीणा के लिए तो पटवार भवन मयखाना ही था. बता दें पटवार भवन वो होता है, जहां पर लोग जमीन जायदाद से लेकर सभी जरूरी रिपोर्ट बनवाते हैं. सरकार भी गांव के कामकाज यहीं से करती है.