scorecardresearch
 

उरी हमले को लेकर राजस्थान में आक्रोश, BSF हेडक्वार्टर ने बुलाई मीटिंग

बीएसएफ के आईजी बी आर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीएसएफ के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. आतंकी हमले के बाद देश की जनता के गुस्से के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि पाकिस्तान के रोज-रोज के इस छद्म युद्ध को खत्म करने के लिए एक बार आर-पार की लड़ाई हो जानी चाहिए और यह देश के हित में रहेगा.

Advertisement
X
बीएसएफ ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा
बीएसएफ ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर आतंकी हमले के बाद से देश के लोगों के साथ-साथ सुरक्षाबलों में गहरा आक्रोश है. पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान से लगती सीमा पर तैनात बीएसएफ में भी इस उरी हमले को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है. जोधपुर के मण्डोर क्षेत्र में स्थित बीएसएफ मुख्यालय के सभागार में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीमा पर सुरक्षा इंतजामों को और दुरुस्त करने के उपायों पर चर्चा हुई.

बीएसएफ के आईजी बी आर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीएसएफ के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. आतंकी हमले के बाद देश की जनता के गुस्से के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि पाकिस्तान के रोज-रोज के इस छद्म युद्ध को खत्म करने के लिए एक बार आर-पार की लड़ाई हो जानी चाहिए और यह देश के हित में रहेगा.

Advertisement

मेघवाल ने कहा यह हम सभी के लिए विपत्ति का समय है और इस मौके पर सटीक और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बीएसएफ सीमा से सटे छोटे गांवों में यदि जरूरत पड़ी तो सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राजस्थान की सीमा में लगातार प्रयास कर रहा है और राजस्थान में सफल नहीं हो पाया और आगे भी सफल नहीं हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement